WhatsApp से जुड़े फ्रॉड !

 (WhatsApp)व्हाट्सएप से जुड़े फ्रॉड।

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं वॉट्सऐप से जुड़े अलग अलग तरह के फ्रॉड के बारे में। जैसा कि आप सब जानते हैं कि व्हाट्सएप की अहमियत हम सबके जीवन में बहुत ज्यादा बढ़ गई है।और whatsapp से बिना काम चलना मुश्किल सा हो गया है . 


इसके साथ ही scammer और frouder ने whatsapp के साथ फ्रौड करने का एक नया और सटीक तरीका अपनाया है :



इन सब फ्रौड और स्कैम से बचने की ढेर साड़ी उपाय है लेकिन हम कुछ महत्पूर्ण method को आपनाने वाले हैं :


फ्रौड से बचने के लिए निचे दिए गये टिप्स को जरुर फॉलो करे :-


1)  अगर आपके whatsapp नंबर पर किसी अनजान लोग की massages या कॉल आ रहे हैं तो आप उन maasages और कॉल का रिप्लाई तब तक न करे जब तक की आप यह सुनिक्षित न कर ले की वह व्यक्ति कोन हो सकता है.




2 ) अगर आप उन व्यक्ति के बारे में सुनिक्षित नहीं कर पते है की वह  कोन  है  तो आप तुरंत नंबर को ब्लाक कर दे .


3) और साथ ही अज्ञात नंबर से आए हुए message का रिप्लाई कभी न  दे.


4) अगर आप  को किसी unknown whatsapp group में ऐड कर दे और उस group के बारे में आप को कुछ पता न हो तो आप उस group से तुरुन्त exit हो जाये.


5) whatsapp के माध्यम से आने वाले  या फिर किसी  unknown व्यक्ति द्वारा आये हुए unknown लिंक या url पर कभी क्लिक न करे . जब तक की उसकी पुष्टि न कर ले .


6 ) क्योंकी वह लिंक (url) की scammer द्वारा भेजा गया हो सकता है  और आप के साथ फ्रौड करना चाहता हो .




आपको ये ध्यान रखना ही whatsapp पर की अनजान व्यक्ति को कभी भी अपना बैंक डिटेल्स और कोई पर्सनल डिटेल्स share न करे अगर जरुरी हो तो एक बार उस व्यक्ति की जाँच जरुर कर ले .


any information for mail _babusaheb95@outlook.com :

chats On WhatsApp _8709781187.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.