आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेगे कि "मूल प्रमाण पत्र" क्या होता है ? और कैसे मिलता है मूल प्रमाण पत्र - इसका उपयोग कहां- कहां होता है. यह कब मिलता है . यह क्यों जरुरी है मेट्रिक / इंटर के बच्चों के लिए आईये जानते हैं आसन शब्दों मैं आखिर "मूल प्रमाण पत्र" होता क्या है.अगर आपे 2024 में इंटर/मेट्रिक कि परीक्षा दी हैं तो आपको कब मिलेगा. सब कुछ जानने कि कोशिश करेंगे इस आर्टिकल में .
"मूल प्रमाण पत्र "( Mul Praman Patra In Hindi):
यह जो "मूल प्रमाण पत्र" होता है यह मार्कशीट नहीं होता मार्कशीट अलग चीज़ होता है और " मूल प्रमाण पत्र " अलग चीज़ होता है " मूल प्रमाण पत्र " को ही हम सब ओरिजिनल सर्टिफिकेट या Passing सर्टिफिकेट कहते है. अगर मैं मार्कशीट कि बात करू तो वह सिर्फ मार्क्स का स्टेटमेंट होता है. जैसे अगर आपने किसी परीक्षा को दिया उसके बाद रिजल्ट का आना होता है जब रिजल्ट आ जाता है तो आप मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से अपना रिजल्ट को चेक कर पाते हैं . उसमे आप का कोंन सा सब्जेक्ट में कितना नंबर आया है वह लिखा होता है और कोन सब्जेक्ट में कितना अंक मिला है ये सब चीज़े लिखी होती है . मार्कशीट तो एक नंबर का स्टेटमेंट होता है लेकिन " मूल प्रमाण पत्र " एक पास होने का सबूत होता है.
" मूल प्रमाण पत्र " कब आता है ?
यह सर्टिफिकेट जिसे हम " मूल प्रमाण पत्र " कहते हैं. यह सर्टिफिकेट हमें कब मिलता है आइये जानते है जैसे आप मेट्रिक /इंटरका परीक्षा जिस साल देते हैं. सामान्यत: परीक्षा देने के एक साल बाद या एक साल के अन्दर आपके स्कूल या कॉलेज में आ जाता है . यह " मूल प्रमाण पत्र " वहां पर आपको को आसानी से मिल जायेगा , अगर आप यह सोचते हैं कि यह " मूल प्रमाण पत्र " आप स्कूल या कॉलेज से न लेकर बोर्ड ऑफिस से मिल जायेगा यह संभव नहीं है आप को कभी भी " मूल प्रमाण पत्र " मिलेगा तो आपे स्कूल और कॉलेज में ही मिलेगा .
" मूल प्रमाण पत्र " लेने के लिए दस्तावेज़ :
इसके लिए आपको अपने साथ अपना इंटर/मेट्रिक का कोई भी दस्तावेज़ जैसे अपना मार्कशीट , एडमिट कार्ड या अन्य दस्तावेज़ जो आपको जरुरी लगे . इन सब दस्तावेज़ को आपको अपने कॉलेज / स्कूल में लेके जाना होगा . और कई मामलों में बहुत सारे स्कूल/कॉलेज होते हैं जहाँ पर आपको " मूल प्रमाण पत्र " लेने के लिए एक आवेदन भी लिखना होता है . इसलिए आपको एक " मूल प्रमाण पत्र " लेने से पहले एक आवेदन लिखना भी जरुरी होता है.और एक खाश बात आपको ध्यान रखना जरुरी होता है कि " मूल प्रमाण पत्र " लेने के लिए खुद जाये तो अच्छा होगा क्योंकि कि वहां पर एक डायेरी में आपका signature भी करवाया जाता है.
" मूल प्रमाण पत्र " के बारे में आवेदन पत्र कैसे लिखे :
अब हम एक " मूल प्रमाण पत्र " के बारे में आवेदन पत्र लिखने के लिए जानेगे , हर किसी व्यक्ति अलग अलग तरह से आवेदन लिखते है लकिन हम कुछ आसान भाषा में लिखने का प्रयास करेंगे .
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
स्कूल या कॉलेज का नाम .....
सब्जेक्ट : " मूल प्रमाण पत्र " लेने के लिए .
महाशय ,
यहाँ पर आप अपने मन से पूरी बाते लिख सकते है .....................................................................
नाम :
रोल:
दिनांक: