Wi-Fi हैकिंग बस कुछ स्टेप में , आप किसी भी Wi-Fi को कर सकते हो डिसकनेक्ट यह तरीका से ,


TP-Link Wi-Fi adapter



WI-FI हैकिंग कि पहली झलक :


दोस्तों आप कभी सोचे हो  कि क्या सच में Wi-Fi हैक हो सकता है | क्या ? अभी तक यह बात जानने कि कोशिश कि है कि काश हम भी किसी WIFI को हैक के पाते , अगर नहीं तो आइये जानते है कि हम Wi-Fi हैकिंग कैसे करते है और हम यह कम बहुत आसानी से कर सकते है |

Friends have you ever wondered if Wi-Fi can really be a hack | What ? So far, the thing is to try to know that if we also find a WIFI hack, if not, then let's know how we do Wi-Fi hacking and we can do it less very easily.

सबसे पहले Wi-Fi हैकिंग शुरू करने के लिए आपको किसी एक ऑपरेटिंग सिस्टम कि जरुरत होती है जैसे - विंडोज , काली लिनक्स , पैरेट OS, रेड हट etc. ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे आप Wi-Fi हैकिंग को शुरू कर सकते हैं |

To start Wi-Fi Hacking first , you need one of the operating systems such as Windows , Kali Linux, Parrot OS, Red Hut etc. There is such an operating system that you can start Wi-Fi hacking |

Example में दिखाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम में आप किसी का भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन मैं आपको Kali Linux ऑपरेटिंग सिस्टम को उपयोग करने को कहेंगे क्यों कि यह एक हैकिंग के लिए सबसे अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम मन जाता है यह में नहीं बहुत सारे एथिकल हैकर का कहना है | काली लिनक्स में पहले से ६००+ हैकिंग टूल्स आते हैं जो कि अपने आप में एक बहुत शक्तिशाली ऑपरेटिंग सिस्टम माने जाते हैं अभी कि लिए इन सब बातों को रहने देते है और मैन मुद्दे पर आते हैं|

In the operating system shown in the Example, you can use anyone, but I will ask you to use the Kali Linux operating system because it is the best operating system for hacking.


Wi-Fi हैकिंग के लिए कुछ important device जो आपके पास होना ज़रूरी है :

  • एक Wi-Fi adapter जो कि मॉनिटर मोड , पैकेट इंजेक्शन support करता हो तभी आप Wi-Fi हैकिंग को शुरू कर सकते हैं|
  • जिस Wi-Fi नेटवर्क को हैक करना है वह आपके रेंज में आना चाहिए |




Let's go:....................


तो सबसे पहले हमें अपने काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट करना है या आप अपने काली लिनक्स को वर्चुअल बॉक्स में चलाते हो तो वर्चुअल बॉक्स को खोले और काली लिनक्स को बूट करे ! आपको इमेज में दिखया गया है |

So first we have to boot our Kali Linux operating system or if you run your Kali Linux in a virtual box then open the virtual box and boot Kali Linux ! You are shown in the image |







काली लिनक्स में अपना  id पासवर्ड  डालकर logging करे और  एक कमांड prompt खोले और निचे दिए गए कमांड को डाले तथा बारिके से आगे बढ़े | 

Enter your id password in Kali Linux and log in and open a command prompt and enter the command below and proceed from the bar.

साथ ही आप अपने Wi-Fi adapter को इन्सर्ट कर ले और अपने काली लिनक्स को update कर ले update करने के लिए निचे दिए गए कमांड को आप डालकर update कर सकते हैं |

Also, you can insert your Wi-Fi adapter and update your Kali Linux by entering the command below.

1. Sudo apt-get update && 

2. Sudo apt-get upgrade


उसके बाद आप कमांड prompt को खोले और निचे दिए कमांड को डाले :-



# sudo make 

# sudo make install 

# airmong-ng start wlan0 ( Wi-Fi adapter का नाम जो होगा )

# airodump-ng Wlan0mon


अगर किसी प्रकार का दिक्कत होता है तो मेरे whatsapp पर जाकर आप massageकर सकते है Thanks!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.