THE 'C' PROGRAMMING LANGUAGE


प्रोग्राम क्या है? (what is program) :-


सामान्यतया किसी भी कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए अथवा सही तरीका से करने के लिए एक योजना बनानी होती है | उस योजना के अनुरूप ही कार्य करने से सफलता कि संभवना बढ़ जाती है | कंप्यूटर द्वारा किसी विशेष को संम्पन करने के लिए इसे सही तरीका में निर्देश दिए जाते है इन्ही निर्देशों का समूह प्रोग्राम कहलाता है| अथवा कंप्यूटर कि भाषा में लिखे गए निर्देशों का समूह प्रोग्राम कहलाता है | प्रत्येक प्रोग्राम सरल होना चाहिए |

Generally, to do any work smoothly or in the right way, a plan has to be made. Working according to that plan increases the chances of success. To complete a particular task, the computer is given instructions in the right way. The set of these instructions is called a program. Or a set of instructions written in computer language is called a program. Every program should be simple.


प्रोग्रामिंग क्या है ? (what is programming ) :-


कंप्यूटर द्वारा किसी कार्य को पूरा करने  हेतु उसके लिए क्रमबद्ध निर्देशों कि व्यवस्ता करनी परती है | इन्ही क्रमबद्ध निर्देश्हो के समूह के (प्रोग्राम) को कंप्यूटर द्वारा समझने योग्य भाषा में प्रस्तुत करने कि प्रक्रिया programming कहलाता है |

For a computer to complete any task, sequential instructions have to be arranged for it. The process of presenting a group of these sequential instructions (program) in a language understandable by the computer is called programming.

कंप्यूटर programming language:-


कंप्यूटर programming language कंप्यूटर प्रोग्रामर के बीच संचार का एक माध्यम होती है इसके द्वारा प्रोग्रामर (कंप्यूटर के लिए प्रोग्राम विकसित करने वाला यूजर ) कंप्यूटर को यह निर्देश डेटा है कि उसे कब व् किन हालातों में क्या और कैसे करना है ,अथवा क्या नहीं करना है?

किसी भी programming भषा में प्रोग्राम लिखने के लिए विशेष चिन्हों का उपयोग किया जाता है | इन्ही चिन्हों को VOCABULARY कहा जाता है | प्रत्येक चिह्न का अपना पूर्व परिभाषित एक विशेष अर्थ होता है जिसे हम भाषा का लाइबेरी कहा जाता है | किसी भी भाषा में उपयोग किये जाने वाले चिन्ह विशेष नियमानुसार लिखे जाते हैं.तथा इन नियमों को सूत्र कहा जाता है| प्रोग्राम लिखने के लिए इन सूत्र का उपयोग क्या जाता है तथा इन्ही के अनुशार ही प्रोग्राम विकशित होता है|  हम यह कह सकते हैं कि कंप्यूटर स्वर कोई भी कार्य करने के लिए निर्देशों का नियमबद्ध उपयोग करते हुए प्रोग्राम विकशित किया जाता है| यह नियमबद्ध ही कोम्पुएर programming भाषा कहलाती है|

Computer programming language is a medium of communication between computer programmers. Through this, the programmer (the user who develops the program for the computer) gives instructions to the computer as to what and how to do when and under what circumstances, or what not to do. ?

Special symbols are used to write programs in any programming language. These symbols are called VOCABULARY. Each symbol has its own pre-defined special meaning which we call the library of language. The symbols used in any language are written according to special rules and these rules are called formulas. What are these formulas used to write the program and the program is developed according to these. We can say that to perform any task on a computer, a program is developed using instructions in a systematic manner. This rule-based language is called computer programming language.


प्रोग्रमिंग भाषा के प्रकार ( Types of programming language )

कंप्यूटर programming भाषाएँ निम्नलिखित तीन प्रकार का होता है:-

1) मशीन language

2) असेम्बली language

3) उच्च स्तरीय language 



1.मशीन language :- 


कंप्यूटर एक मशीन है जो इलेक्ट्रॉनिक सिन्गल कि दो चीजो पर कार्य करती है | ये स्थितियां + (Plus ) तथा  - (Minus ) होती है जिन्हें क्रमशः लाइट तथा लो मन जाता है कंप्यूटर भाषा में इन्हें मशीन कॉड द्वारा निरुपित किया जाता है | ये मशीन code दो अंको 0 और 1 से निर्मित द्वारा मशीन भाषा का निर्माण करते हैं| और यह एक ऐसी language है, जो कंप्यूटर द्वारा बिना किसी माध्यम के समझी जाती है इसे समझने के लिए  किसी विशेष भाषा अनुवाद के सोफ्टवेयर कि जरुरत नहीं होती है|

Computer is a machine which works on two things in electronic form. These conditions are + (Plus) and - (Minus) which are considered light and low respectively and in computer language they are represented by machine code. These machine codes form machine language made up of two digits 0 and 1. And this is a language which is understood by the computer without any medium; there is no need of any special language translation software to understand it.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.