किसी भी मोबाइल को चुटकी में ट्रैक करे !

किसी भी मोबाइल को चुटकी में ट्रैक करे ? और किसी को पता भी नहीं चलेगा.

 


mobile track app 


मोबाइल ट्रैक कैसे करे (how to track mobile)


मैं यहाँ आपको जो मोबाइल नंबर ट्रैक करने का तरीका बताने जा रहा हूं उसके बारे मे जानने के बाद अगर आपको फ्यूचर मे किसी अंजन नंबर से कॉल या मैसेज आए तो आप मोबाइल नंबर कॉल ट्रैकिंग एप या फोन नंबर लोकेशन फाउंडर वेबसाइट से उसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हों। और मे आपको ए भी बताऊँगा की आप कैसे पता करे उस सिम कार्ड का असली ओनर कौन हैं आसान तरीके से मोबाइल एप की मदद से।

जब कि हमे बार बार फोन करके या मैसेज करके परेशान करता है तो उसके बारे मे पता करना जरूरी हो जाता है। कई बार अनजान कलर के बारे मे जानने के लिए पुलिस कॉम्पेइन्ट करवानी पड़ती हैं लेकिन अब आप खुद ही आसानी से किसी भी मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर उसकी सिम कार्ड की डिटेल्स पता कर सकते हों।


मोबाइल नंबर ट्रैक कैसे करे ऑनलाइन टूल (How to track mobile number online tool)




Mobile Number लोकेशन पता करने के लिए मैं यहा कुछ टॉप वेबसाइट के बारे  में  बता रहा हूं जिसमें से आप किसी भी एक वेबसाइट के ऑनलाइन टूल के मदद से इंडिया के किस भी मोबाइल नंबर के डिटेल पता कर सकते हैं।




ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर लोकेशन चेकर टॉप 4 वेबसाइट मे से आपको जो बेटर लगे आप उस पर विजिट कर सकते हैं।

Step 1:


बसे पहले आप ऊपर बतायी किसी भी एक वेबसाइट पर जाए। मैं यहाँ www.mobilenumbertracker.com साइट के स्टेप बता रहा हूं। 

पहले आप mobilenumbertracker मोबाइल लोकेशन ट्रैकर साइट को ओपन करे और सर्च बॉक्स में वो मोबाइल नंबर टाइप करे जिसकी आपको लोकेशन पता करनी हैं।
अब लोकेट बटन पर क्लिक करें। 

 

 
स्टेप 2:

अब आपके स्क्रीन पर उसी मोबाइल नंबर की पूरी डिटेल्स होगी। जिसमें ये सब होगा। आपको नंबर से पहले 0 या +91 लगाने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ फोन नंबर के 10 डिजिट इंटर करे। 

लोकेशन: लोकेशन मे सिम कार्ड के स्टेट शो होगा। जैसे मैंने जो सिम की लोकेशन सर्च की है वो ओड़िशा की हैं। 

ऑपरेटर: सिम कार्ड किस ऑपरेटर कम्पनी की हैं उसका सर्विस प्रोवाइडर कोन हैं। जैसे कि एयरटेल, आइडिया, जियो, वोडाफोन इत्यादि में से जिसकी सिम कार्ड होगी पता चल जाएगा। 

सिग्नल: सिम किस टाइप के सिग्नल सपोर्ट करती हैं GSM या कोई और उसका भी पता चल जाएगा। 

रेफरेंस सिटी: सिम कार्ड की लोकेशन के 4-5 जगह के नेम शो होंगे जोकि अनुमानों के अनुसार सिम कार्ड उनमे से किसी एक स्तान की हो सकती हैं। 

पता : मोबाइल नंबर अड्रेस पब्लिकली शेयर करना इंडिया में क्राइम हैं इसलिए ये डिटेल्स आपको नहीं मिल सकती। 

इस आर्टिकल में बताए गए ऑनलाइन तरीके से आप किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते हैं और अनजाने नंबर के कॉल एवं मैसेज की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।


Install the app:


गूगल प्ले स्टोर से आप फोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। फिर उसमें IMEI नंबर डालकर फोन की लोकेशन की जानकारी ले सकते हैं। आपको फोन के लोकेशन की जानकारी एक मैसेज के जरिए मिल जाएगी। बता दें कि आप ये नंबर पुलिस को भी दे सकते हैं। पुलिस भी इससे फोन का पता लगा सकती है।


Android फोन को कैसे ट्रैक करें(How to Track Android Phone)


अपना Android फोन ढूंढने के लिए Google का Find My Devices सबसे अच्छा विकल्प है। लेकिन यह तभी काम आएगा जब आपने पहले से ही यह सर्विस फोन में ऑन की होगी। यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन की लोकेशन शेयरिंग ऑन है। दूसरी डिवाइस में गूगल अकाउंट को लॉगइन करें। इसके बाद आप जिस Android फोन को ढूंढ रहे हैं वो आपको Google मैप में दिखाई दे जाएगा।

 



IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ट्रैक करे (How to track mobile by IMEI number)

 
जब आप अपना फ़ोन पहली बार रेजिडेंट कर रहे हों, या ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी को बेचने की कोशिश कर रहे हों, तो आपसे आपका IMEI नंबर मांगा जा सकता है। IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल स्टेशन इक्विपमेंट आइडेंटिटी) एक यूनीक संख्या है जो कि कम्पनी की तरफ से बेचे जाने वाले हर मोबाइल फोन मे दी जाती है। इसके मदद से आप अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं। यदि आप अपना फ़ोन खोते हैं, या चोरी हो जाते हैं तो यह संख्या बहुत उपयोगी है। पुलिस को आमतौर पर आपके फोन को चोरी होने की सूचना देने पर आपको IMEI नंबर का उल्लेख करना होता है, और फिर, इंडियन कानूनों के आधार पर, आपके फोन को नेटवर्क तक पहुँचने से रोका जा सकता है या इसके IMEI को ब्लैकलिस्ट करके लॉक की जा सकती है।


क्या IMEI नंबर करेगा मदद (Will IMEI number help?) 


फोन का IMEI नंबर बेहद ही जरूरी होता है। इसके जरिए आप अपना खोया हुआ फोन वापस पा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने फोन का IMEI नंबर पता होना चाहिए। अब फोन तो खो गया है तो नंबर कैसे पता चलेगा। तो आपको बता दें कि ये नंबर आपको फोन के बॉक्स पर भी मिल जाएगा।






गूगल की मदद से मोबाइल कैसे ट्रैक करे (How to track mobile with the help of Google)

आपकी मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाने के बाद आप अपनी मोबाइल गूगल अकाउंट के जरिए ढूंढ सकते हो। लेकिन – लेकिन आपको मोबाइल फोन में पहले से गूगल का फाईण्ड ए लस्ट डिवाइज(Find a lost device) सर्विस ऐक्टिव होना चाहिए। आगे मे आपको बताऊँगा की अगर ए सर्विस ऐक्टिव हैं तो कैसे इस्तेमाल कारें और नहीं है तो ऐक्टिव कैसे करें।

अगर आपका फाईण्ड ए लस्ट डिवाइज ऐक्टिव है तो आप अपनी Google Account >> then go to Manage your Google Account >> Security >> see below and select Find a Lost Device in your device.

अगर इस सर्विस ऐक्टिव नहीं है तो तुरंत इसे ऐक्टिव करें इसे अपनी Google Account >> then go to Manage your Google Account >> Security >> see below and activate it on your device.


Find My Device क्या है, कैसे काम करता है और इसके फायदे क्या हैं? What is Find My Device, how does it work and what are its benefits?



Find My Device क्या है.


फाइंड माय​ डिवाइस एक Google App है जिसका निर्माण फोन व स्मार्ट डिवाइसेज के लिए किया गया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जो डिवाईसेज को रिमोटली एक्सेस प्रदान करती है। यह ऐप खास तौर पर फोन के खो जाने या चोरी हो जाने के बाद उसकी लोकेशन जानने, फोन को पूरी तरह से लॉक करने या फिर उसमें मौजूद डाटा को डिलीट करने का काम करती है।

Find My Device के जरिये अपने चोरी या गुम हुए फोन पर SOS मैसेज भेजे जा सकते हैं और फोन डिस्प्ले पर कस्टमाइज्ड नोटिफिकेशन मैसेज भी भेजे जा सकते हैं जो आपकी परमिशन के बिना कोई हटा भी नहीं सकेगा। यह गूगल ऐप Android OS आधारित मोबाइल फोंस के साथ-साथ टैबलेट और स्मार्टवॉच पर भी डाउनलोड व इंस्टाल की जा सकती है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.